समिति ने आंदोलन करने का किया ऐलान

पुटकी : अग्नि प्रभावित की आड़ में धनबाद-बोकारो एनएच 32 के अस्तित्व को समाप्त करने तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर लोगों का बेघर किए जाने के क्रियाकलापों के खिलाफ पुटकी बचाओ संघर्ष समिति ने पुन: आंदोलन की घोषणा की है. समिति के सदस्यों ने पुटकी में प्रेस वार्ता कर घोषणा की.

विश्वनाथ बागी ने कहा कि बीसीसीएल की नीति कार्रवाई से गोधर से पुटकी तक पांच लाख की आबादी दहशत में है. उन्होंने इस मामले में केंद्र राज्य सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की. प्रेसवार्ता में मुर्तजा अंसारी, हीरालाल शर्मा, रामप्रताप शर्मा मौजूद थे.

Web Title : PUTKI BACHO SANGARSH SAMITI ANNOUNCED THE MOVEMENT