रेल अभियंताओ ने डीआरम कार्यालय पर किया प्रर्दशन

धनबाद : 7वां वेतन आयोग तथा रेलवे बोर्ड के दवारा किये गये अन्याय के विरूद्ध 27 सूत्री मांगो को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले रेलवे के सभी अभियंताओ ने धनबाद डीआएम मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धारना सह प्रर्दशन किया.

अभियंताओ की मांगो में एसएसई के पद पर कार्यरत अभियंता को पदोन्नती देने , ग्रुप डी के पदो को ग्रुप सी में अपग्रेट करने के तरह ही ग्रुप सी से ग्रुप बी में भी अपग्रेट करने की व्यवस्था देने, अभियंताओ को भी सम्मान मिले, जेई व एसएसई के आक्रोश व असंतोष को रेलवे बोर्ड गम्भीरता से ले , इंजीनियर के रिक्त पदो को भरा जाये आदि शामिल रही.

धरना को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव केदार प्रसाद ने कहा की इंजीनियर्स रेलव की रीढ होने के बावजूद भी रेलवे अधिकारियो के द्वारा भेद भाव किया जाता है. एक इंजिनियर का दर्जा रेल में किसी प्राथमिक शिक्षक और नर्स से भी निचे रखा गया है.

साथ ही सभी तकनिकी सुरक्षा सुनिक्षित करने के बावजूद भी रेल अभियंताओं को सम्मान और प्रोन्नति एवं सुविधा से वंचित रखा गया है. इस आन्दोलन में मुख्य रूप से एस कुमार, डीके सिंह, एचएस अग्रवाल, केदार प्रसाद पीके मंडल, आदि ने सहभागिता दी.


Web Title : RAILWAY ENGINEERS DID DHARNA INFRONT OF DRM OFFICE