रेलवे यात्री सुरक्षा पर समीक्षा बैठक

धनबाद : डीआरएम कार्यालय सभागार में रेलवे यात्री सुरक्षा पर आहुत समीक्षा बैठक में सैबोटाज , लूट , डकैती , यात्री समसग्रियो की चोरी , जहर खुरानी , आदि घटनाओ पर विस्तृत चर्चा हुई. अपराध के पैटर्न सम्यक निरोधात्मक कार्यवाही तकनीकी का उपयोग , अपराधियों की निगरानी , समयबद्ध तरीके से अनुसंधान आदि पर विचारो का आदान प्रदान हुआ.

अपराध और अपराधियों से संबेधित डाटा एवं डोजियर पर भी व्यापक चर्चा की गयी. रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के मध्य समन्वय को और सृदृढ़ करने हेतु थाना स्तर पर भी मिटिंग के निर्देश दिये गये.

बैठक में रेल एसपी असीम विकरांत मिंज , प्रदीप गुप्ता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल , रमेश चंद्रा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मुगलसराय , एके चैरसिया वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आद्रा , आरके सिंह वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मालदा के अलावे पूर्व मध्य रेलवे , दक्षिण पुर्व रेलवे के सुरक्षा बल के अधिकारी , निरिक्षक गण , राजकीय रेल पुलिस धनबाद जिला के अधिकारी उपस्थित थे.   

Web Title : RAILWAY PASSENGER SAFETY REVIEW MEETING