रेलवे का होगा अपना मोबाइल नेटवर्क स्थापित

धनबाद : रेलवे का अब अपना मोबाइल फोन नेटवर्क होगा. इस सिस्टम के लागू होने से चलती ट्रेन में चालक, गार्ड अन्य रेलकर्मी स्टेशनों कंट्रोल रूम से बात कर सकेंगे. रेलवे के अनुसार मोबाइल ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन (एमटीआरसी) प्रणाली का प्रयोग एक-दो रेल मंडलों में सफल साबित हुआ है.

इसे अब देश के विभिन्न रेल मंडलों में लागू किया जाएगा. चलती ट्रेन में मोबाइल नेटवर्क में आने वाले व्यवधान को देखते हुए रेलवे लंबे समय से मंथन कर रही है. रेलवे अपना मोबाइल नेटवर्क स्थापित करे, ताकि रनिंग स्टाफ आवश्कतानुसार रेलवे स्टेशनों कंट्रोल ऑफिस में संपर्क कर सकें.

Web Title : RAILWAY WILL SET UP ITS OWN MOBILE NETWORK