रेलवे कर्मचारी हड़ताल की ओर

धनबाद : रेलवे में देवराय कमिटी को लागू करने का विरोध शुरू हो चूका है. इसे लेकर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे यूनियन पिछले 16 जून से गोलबंद हो रहें हैं और चौथे चरन में धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियल में यूनियन की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों कोमाने तो देवराय कमिटी को सरकार द्वारा लागू करने कि मंशा बिलकुल गलत है.

इस कमिटी के माध्यम से रेलवे को निजीकरण की ओर ले जा रही है. देवराय कमिटी के लागू होने से आने वाले विगत सात वर्षों में रेलवे का पूरी तरह से निजीकरण हो जाएगा ,जिसका असर रेलवे कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता पर भी पड़ेगा. ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री एसके पांडे ने कहा कि देवराय कमिटी की अनुशंषा को अगर वापस नहीं लिया जाता तो 23 नवम्बर से भारतीय रेल के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जायंगे.

 

Web Title : RAILWAY WORKERS ON STRIKE