छाई गद्दा के बच्चों ने मनाया राखी महोत्सव

धनबाद : समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के द्वारा छाई गद्दा प्ले स्कूल के बच्चों का प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी साप्ताहिक जांच परीक्षा लिया गया.

प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि धनबाद जिले के समाज सेवी अशोक ठाकुर के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

जांच परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्राउंड में राखी महोत्सव मनाया गया जिसमें छाए गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लिया और बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर भाईचारा को बढ़ावा दिया.

रक्षाबंधन पर्व का मतलब बच्चों को बताया गया. मौके पर संस्था के 30 वॉलंटियर  दीपा सिंह ,नेहा ,चंदा ,रविंदर,  अविनाश, शाहनवाज ,बिट्टू,  उमेश, राजा और प्रतीक मौजूद थे.

Web Title : RAKHI FESTIVAL CELEBRATED BY CHILDREN OF CHAI GADDA