रंजय सिंह हत्या के मामले में रघुकुल में पुलिस की दबिश

धनबाद : विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या के मामले में सिटी एसपी अंशुमान कुमार की अगुवाई में कई थानों की पुलिस ने सोमवार की देर रात करीब दो बजे नीरज के सरायढेला स्थित आवास रघुकुल और उनके मौसेरे भाई हर्ष सिंह के धैया स्थित आवास पर छापामारी की.

सिटी एसपी के अनुसार इन दोनों जगहों पर शूटरों के छिपे होने के संदेश पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने पहले हर्ष के यहां छापामारी की और वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

इसके बाद पुलिस रघुकुल गयी. रात करीब पौने तीन बजे एसपी अंशुमान कुमार व डीएसपी डीएन बंका समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान रघुकुल के दरवाजे पर जमा थे

Web Title : RANJAY SINGH IN THE MURDER OF POLICE RAIDING RAGHUKUL