जयंती पर याद किए गए लोकनाथ जयप्रकाश

धनबाद : आज लोकनाथ जयप्रकाश नारायण की 113 वी जयंती मनाई जा रही है. बैंकमोड स्थित जयप्रकाश नारायण चौक पर धनबाद के सांसद,विधायक और मेयर ने जयप्रकाश नारायण के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी और नम आँखों से उन्हें याद किया. मौके पर मौजूद धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बताया की जब देश में नौकर शाही ,भ्रष्टाचार हावी होने लगा था तब लोकनाथ जयप्रकाश नारायण ने इसकी लड़ाई लड़ कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराया. साथ ही उनके बताऐ गए नक़्शे कदम पर चलने की बात कही.

 

Web Title : REMEMBERED LOKNATH JAIPRAKASH NARAYAN ON HIS BIRTHDAY