अतिक्रमण मुक्त होगा राजगंज, दुकानदार सोमवार से हटिया में लगायेंगे दूकान

राजगंज : शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई इसका कारण बताया जा रहा की दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को राजगंज थाना प्रभारी से मिल कर दो दिनों का और समय माँगा था.

जिसके बाद थानेदार ने उन्हें कहा था शनिवार को हटिया है हम उस दिन कोई कार्यवाही नहीं करेंगे.

लेकिन आपलोग को रविवार तक बैठक कर आगे की रणनीति तय कर सड़क से हट कर सोमवार तक हटिया चले जाना होगा. जिसमे सभी दुकानदार मान गए थे.  

ज्ञात हो विगत कुछ दिन पूर्व राजगंज थाना परिषर में आयोजित शांति समिति की बैठक में स्थानीय बुद्धिजीवियों ने राजगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आग्रह किया था.

जिसके बाद इसकी अच्छी पहल करते हुए राजगंज के थानेदार संतोष कुमार रजक ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन का समय देते हुए बाजार को हटिया स्थित लाखो की लागत से बने शेडो में जाने की नसीहत दी थी.

जिसके बाद कई लोग सड़क को खाली कर चले भी गए लेकिन बड़े बड़े सब्जी बिक्रेताओं को भी भेजने की लोग मांग करने लगे.

जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने सभी बड़े बड़े सब्जी बिक्रेताओं को जल्द से जल्द हटिया जाने की हिदायत दी.

 

जनप्रतिनिधियों की राय

राज किशोर महतो, विधायक : कुछ लोग वेवजह ही मामले को तूल देने में लगे है, सड़क अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए, बशर्ते कोई बेरोजगार न हो और प्रशासन बल प्रयोग न करे.

प्रमोद कुमार चौरसिया, केंद्रीय सचिव आजसू : सड़क जाम होने का सिर्फ एक कारण सब्जी विक्रेता नहीं है, ऑटो भी इसका प्रमुख कारण है, उसके लिए राजगंज हटिया के आगे ऑटो स्टैंड स्थापित किया जाना चाहिए.

हलधर महतो, समाज सेवी सह आजसू नेता : जी टी रोड अतिक्रमण मुक्त तो होना ही चाहिए और यह भी बात सही है की इससे दुर्घटनाओ की संभावना अत्यधिक बनी रहती है. लोगो से आग्रह है मामले को तूल न दे. सभी को एक जगह से उठाकर दूसरे जगह बैठाया जाये.

गौरी देवी, मुखिया : मामला काफी छोटा है, जल्द ही इसका निदान ग्रामीणो के साथ बैठक कर, कर लिया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं मरने दिया जायेगा. सभी को ध्यान में रख कर फैसला लिया जायेगा.

Web Title : REMOVE ENCROACHMENT AT RAJGANJ BY INPECTOR SANTOSH KUMAR RAJAK