गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में छाईगद्दा के बच्चों ने दिखाया जौहर, विधायक ने बढाया हौसला

धनबाद : समाधान संस्था के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धनबाद छाई गद्दा के बच्चो को एक महीनों से दी जा रही ट्रेनिग और बच्चो की जीतोड़ मेहनत रंग लाई.

बच्चों ने 26 जनवरी के अवसर पर अपने प्रदर्शन से लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया.

धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा के द्वारा छाई गद्दा रेलवे ग्राउंड में झंडा फहराया गया. मौके पर बच्चो ने साथ बड़ो ने भी भी कई प्रस्तुति दी.

विधायक राज सिन्हा ने मौके पर बच्चो को मिठाईयां बांटकर उनका हौसला बढाया. हर किसी की जुबा से होठों पर गंगा हो हाथों में तिरंगा हो निकल रही थी.

कार्यक्रम के देखरेख में समाधान के 60 सदस्यों ने अहम् भूमिका निभाई. जिसमे मुख्य प्रियंका कनौजिया, रोशनी खान, प्रिया, प्रतीक, रोहित ,रमन, अभिषेक ,उमेश तुषार, सौरव, अनवर, नीरज का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : REPUBLIC DAY PROGRAM SHOWED CHILDREN CHHAIGDDA INCREASED MORALE MLA