सड़क हादसे में रिटायड कर्मी घायल

धनबाद : आज सुबह जामाडोबा फूसबंगला रोड़ पर एक 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से रिटायड वाटर बोर्ड कर्मी इबरार खान बूरी तरह से घायल हो गये. घायल हालत में उन्हें जामाडोबा स्थित टिस्को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया गया है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आलम नगर श्रामिक कॉलोनी के रहने वाले इबरार खान फूसबंगला से सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहे थे. जामाडोबा फूसबंगला रोड़ स्थित पोलीमेड नर्सिंग होम के पास एक 12 चक्का ट्रक संख्या जेएच 15के 7094 की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गये.

आनन फानन में लोगो ने उन्हें टिस्को अस्पताल में भरती कराया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया. जोड़ापोखर की पुलिस ने मौके पर पहुचं कर गाड़ी के चालक केदार यादव और खलासी रामु यादव को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.   

Web Title : RETIRED EMPLOYEE INJURED IN ROAD ACCIDENT