जैविक खेती के लिए रोतरा गाँव में मिला पानी का स्त्रोत

धनबाद : ग्रामीणों के आर्थिक विकास के लिए जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के रोतरा गांव (गोविंदपुर) में वैज्ञानिक तरीके से सामूहिक जैविक सब्जी की खेती कराने का संकल्प लिया था.

इस दिशा में पहल शुरू करते हुए गुरुवार को पहला पड़ाव पार किया. वहाँ खेती कार्य के लिये पटवन सबसे बड़ी समस्या थी. श्री सिंह के पहल पर जिप मद से गुरुवार को रोतरा में डीप बोरिंग हुआ जिसमें पानी का बड़ा स्रोत मिला.

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने सर्वेक्षण व आकलन के लिए कृषि विशेषज्ञ प्रदीप पांडेय को पिछले सोमवार को रोतरा भेजा था जिन्होंने ने प्रस्तावित कृषि भूमि का सर्वेक्षण कर जी पी एस सिस्टम से मापी की.

उन्होंने इस संबंध में किसानों से चर्चा भी की. फिलहाल सब्जी की खेती के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन चिन्हित हुआ है जो एक ही जगह है. गांव के सभी किसान यहाँ सब्जी लगाएंगे. जल्द ही ड्रीप सिस्टम लगाया जाएगा तथा मिलचिंग पद्धति से खेती होगी

 श्री सिंह के नेतृत्व में श्री पांडेय तथा कृषि विभाग व कृषि विज्ञानं केंद्र बलियापुर के वैज्ञानिक किसानों को दिशा निर्देश करेंगे. बोरिंग होने से ग्रामीण व किसान काफी खुश थे

Web Title : ROTRA VILLAGE WATER SOURCE FOR ORGANIC FARMING WAS