भव्य कलश यात्रा के साथ रूद्र महायज्ञ शुरू

सुदामडीह : भव्य कलश यात्रा के साथ बुधवार को पाथरडीह कोल वासरी स्थित शिव मन्दिर परिसर मे रूद्र महायज्ञ की शुरूआत हुई. यात्रा में 201 महिला एवं कन्याएं माथे पर कलश लिये हुए नगर भ्रमण के लिए गाजे-बाजे के साथ निकली.

पाथरडीह कोल वासरी मेन बाजार, मोनेट गेट, भाटडीह होते हुए नुनूडीह, लाल मैदान स्थित तालाब पहुंची जहां यज्ञ आचार्य ओकांरनाथ उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद शुक्ल, पंडित नीरज पांडेय, पंडित अविनाश मिश्र आदि ने संकल्प कराया.

इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच जलभरणी की रस्म हुई. पुनः कलश लेकर महिलाएं यज्ञ मंडप पहुंची जहां विधि विधान के साथ उन्हे स्थापित किया गया.

नगर भ्रमण के दौरान ललित झा, मुन्ना सिंह, पीसी झा, राकेष पांडेय, स्वरुप राय, दिनेश पाल, रमेष महतो, जादू महतो, किशोर महतो, अमर पांडेय, दिलीप रजवार, शंकर  रजवार, एसन पंडित आदि थे.

इस 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह विधि-विधान से पंचदेवता पूजन, यज्ञ देवता पूजन एवं हवनादि कार्यक्रम होगें. इसके अलावा रात्रि में प्रवचनकर्ता गिरिडीह से आये रामचंद्र शास्त्री एवं जानकी करण शास्त्री प्रवचन करेगें. यह कार्यक्रम आगामी 8 दिनों तक चलता रहेगा.

Web Title : RUDRA MAHAYAJYA BEGINS WITH GRAND KALASH YATRA