रेल डीआईजी ने एसआरपी कार्यालय का किया निरीक्षण

धनबाद : रेल डीआईजी प्रिया दुबे ने गुरुवार को एसआरपी के कार्यालय का निरीक्षण किया. रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज के साथ डीआईजी ने समीक्षा बैठक की और लंबित पड़े मामलों की जानकारी ली. बैठक में डीआईजी ने लंबित पड़े मामलों को जल्द निष्पादन करने के साथ पुराने मामलों के निपटारे का आदेश दिए.

सामान्य, गोपनीय और लेखा शाखा का भी निरीक्षण किया. डीआईजी प्रिया दुबे ने रेल पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के साथ बैरक और भवन को देखा. उन्होंने इसके सुधार की दिशा में जल्द ही कदम उठाने की बात कही. मौके पर रेल डीएसपी विनोद कुमार महतो सहित विभाग के इंस्पेक्टर थानेदार उपस्थित थे.

Web Title : SRP OFFICE INSPECTED BY RAIL DIG