धूम धाम से मनाया गया संत श्री आसाराम बापूजी का 81 वा जन्मदिन

विवाह वाटिका भवन धनबाद में आज परम पूज्य संत श्री आसाराम बापूजी का 81 वा जन्मोत्सव समारोह पुरे हर्षउल्लाश और भव्यपुर्वक मनाया गया.

सर्वप्रथम सद्गुरु बापूजी का पूजन किया गया एवं दोपहर के समय बापूजी के अवतरण के समय हरी ॐ मंत्र उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ.तत्पश्चात सभी साधको ने एक एक कर 81 दीपक जलाये.इसके साथ सभी साधको ने बापूजी की लम्बी आयु की कामना की.

बापूजी के जन्म दिवस को पुरे विश्व में बड़े धूम धाम से विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस उपलक्ष में दरिद्र-नारायण सेवा और भंडारा का आयोजन भी किया गया.

बरमसिया कुष्ट कोलोनी में पूरी सब्जी और प्रसाद का वितरण भी किया गया.कार्यक्रम में भजन कीर्तन और सत्संग का भी आयोजन हुआ जिसमे सेकड़ो लोगो ने श्रवन किया.

Web Title : SAINT ASARAM BAPUS 81ST BIRTHDAY CELEBRATED