स्वच्छता एप्प में धनबाद चौथे पायदान पर

धनबाद : स्वच्छता एप्प में धनबाद 500 शहरो में चौथे स्थान के पायदान पर पहुंच गया है. यही नही झारखण्ड के टॉप 10 की सूची में भी धनबाद का नाम दर्ज हुआ है. इन सब के बाद भी स्वच्छता की रैंकिंग में धनबाद को पहले पायदान पर लाने में नगर निगम को अभी काफी संघर्ष करना बाकी हैं.

मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने बताया कि एप्प की सुविधा के बाद पब्लिक से सकारात्मक परिणाम मिल रहे है और इसका बड़ा कारण है कि एप्प के माध्यम से आ रही शिकायतो के समाधान की दिशा में विभाग तत्पर है.

उन्होने यह भी कहा कि साफ -सफाई के मामले में अभी काफी कुछ करना बाकी है और इसके लिए पहले लोगो को जागरूक होना होगा.

लोग अपने घर के साथ -साथ आस -पास को भी साफ रखना शुरू कर दे तो सारी परेशानी स्वतः ही दुर हो जायेगी 

 

Web Title : SANITATION APP FOURTH DHANBAD