स्वच्छता अभियान को लेकर हाउसिंग कॉलोनी में बांस से पंडाल का निर्माण

धनबाद :  धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में इस बार स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए प्लास्टिक और थर्माकोल की जगह बांस से काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. बंगाल के मेदनीपुर के कारिगरो ने महिने भर की कड़ी मेहनत के बाद श्रद्धालूओ के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है.

पूजा कमिटी के राकेश कुमार ने बताया कि इस बार के पूजा पंडाल के निर्माण में स्वच्छता का खास ध्यान रखा गया है. लाखो की लागत के साथ इस बार लाइटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

 धनबाद के कई जगहो का पूजा पंडाल लगातार लाइटिंग के लिए सुर्खियां बटोरती आ रही है. उन्ही में से एक है लूबी सर्कूलर रोड का पूजा पंडाल. युथ क्लब सेवा समिति हर वर्ष की भांति इस बार भी लाइटिंग पर विशेष ध्यान दे रही है.

सवा दो लाख की लागत से पूरे लूबी सर्कूलर रोड को एलीईडी लाईट से पाटा दिया गया है. कमिटी के सचिव सम्राट चैधरी ने बताया कि इस बार एलईडी लाईट मुख्य आकर्षण है.

Web Title : SANITATION IN THE HOUSING COLONY BUILT FROM BAMBOO STALLS