संस्कृत शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन

झरिया. विद्या विकास समिति के तत्वाधान में शनिवार को झरिया श्री यशोमति विद्या निकेतन में संस्कृत शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.  मुख्य अतिथि विद्या भारती के राष्ट्रिय महामंत्री श्रीश देव पुजारी थे.

मौके पर झारखंड प्रदेश विद्या विकास समिति द्वारा संचालित विद्यालयों के आचार्यगण मौजूद थे. वक्ताओं ने इस संगोष्ठी में संस्कृत का संस्कृत में अध्यापन एवं भाशा कौशल का विकास से अवगत कराया.  कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है.

यह देव भाषा है.  सरलता पूर्वक इसे सीखा जा सकता है.  वर्तमान युवा पीढी को संस्कृत भाषा की जानकारी हो.  इसके लिए सबको प्रयास करने की जरुरत है.  ताकि हम अपनी प्राचीन संस्कृति से अवगत हो सके. वेद-षास्त्रों का ज्ञान प्राप्त कर सके.  

विदेषों में भी वर्तमान में संस्कृत संभाषण की कक्षाएं चलती है. विश्वविद्यालयों में संस्कृत भाषा की पढ़ाई होती है. मौके पर प्रकाश पांडेय, सत्यनारायण पाठक के अलावा यशोमति विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया, विनोद शर्मा, प्रधानाध्यापिका सुप्रिया मुखार्जी, सत्यदेव पांडेय, असीत जी, कैलाश जी, सरोज जी, अपर्णा जी, बुलबुल देवी आदि मौजूद थे.  

Web Title : SANSKRIT EDUCATION SEMINAR