सरस्वती विद्या मंदिर भूली की छात्रा शिवानी को मिला सम्मान

भूली : बुधवार को भूली के सरस्वती  विद्यामंदिर  में एक सम्मान समारोह का आयोज किया गया.

इस समारोह में  विद्या भारती द्वारा पिछले सत्र में आयोजित प्रांतीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में पुरे झारखण्ड में चौथा स्थान लाकर पुरे भूली सहित अपने स्कुल का मान बढाने वाली पंचम कक्षा  पढने वाली छात्रा शिवानी कुमारी को सम्मानित किया गया.

छात्रा को विद्यालय सचिव धर्मवीर आलोक ने 2000  हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की. विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने  शिवानी की इस उपलब्धि पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा की शिवानी ने अपनी प्रतिभा से सभी का मान बढाया है. हमें भविष्य में और अच्छे परिणाम की उम्मीद है. सम्मान समारोह में  विद्यालय के परब हरी प्राधानाचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह, रामानुज चौधरी, राजेंदर प्रसाडी मंडल, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थी

Web Title : SARASWATI VIDYA MANDIR BHULI STUDENT SHIVANI HONOR