विस्थापितों ने किया अर्धनग्न सत्याग्रह आन्दोलन, दी भुख हड़ताल की चेतावनी

धनबाद : धनबाद के  बलियापुर प्रखण्ड के सीम पाथर और तेलकुप्पी गांव के घटवार आदिवासी विस्थापितों ने अर्धनग्न सत्याग्रह आन्दोलन किया. सरकार और डीभीसी के खिलाफ नारेबाजी भी की.  9000 गैर विस्थापितों के फर्जी नियोजन के खिलाफ सीबीआई से कर रहे जांच कि मांग की. मांग को लेकर जल सत्यग्रह  किया.

उग्र विस्थापितों  ने कहा अगर सरकार कोई पहल नहीं करती है तो 24 मार्च को ये सभी विस्थापित होली नही मनायेगे और उसके बाद  15000 महिला व पुरूष अर्धनग्न होकर भुख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी.

Web Title : SATYAGRAHA MOVEMENT BY MIGRANTS HUNGER STRIKE WARNING