छात्रा ने स्कूल की छत से कूदकर की आत्महत्या का प्रयास

धनबाद : कतरास के श्यामडीह स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छत से कक्षा 12 वीं की एक छात्रा रश्मि कुमारी ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया.

छात्रा को गंभीर हालत में कतरास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. रश्मि ने बताया कि एग्जाम के दौरान चीटिंग कर रही थी क्लास टीचर दीपक सर ने उसे पकड़ लिया.

चीटिंग करते हुए पकड़ने जाने पर उसे गिलानी महसूस हुई और रश्मि ने छत पर जाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. छात्रा के हाथ और पैर सहित कई स्थानों में गहरी चोटे आई है.

Web Title : SCHOOLGIRL ATTEMPTED SUICIDE BY JUMPING FROM SCHOOL ROOF