जिला स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

धनबाद : जिला स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिले भर के सरकारी विद्यालयों से चयनित प्रतिभागी बच्चो के द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आज के वर्तमान परिस्थिति पर माडल प्रस्तुत किया. इस विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने किया. उन्होने बच्चो के इस सोच को सरहाणीय कदम बतलाया.

उन्होने कहा कि कम संधाधनो के बीच विज्ञान आधारित नई सोच को विकसित करना काबिले तारीफ है. प्रदर्शनी में बच्चो के द्वारा कल कारखानो से निकलने वाले प्रदुषित गैसो को इस्तेमाल में लाने युक्त बनाना जल चक्र एवं फसल की सिंचाई आदि पर वैज्ञानिक ढांचो को माठल में उतारा गया.

 

Web Title : SCIENCE EXHIBITION HELD AT ZILA SCHOOL