रेलवे में उर्जा संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन

धनबाद : पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल में आज उर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत उर्चा संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिनीयर डीईई/जी दिनेश शाह ने बिजली की बचत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेलवे में पावर एलईडी के उपयोग से आधी बिजली बच सकती है.

कहा कि इससे रेल को मैनपावर की बचत भी होगी क्योंकि पावर एलईडी की औसतन लाइफ 7 से 15 हजार घंटे होती है. यह साधारण ट्युबलाइट की अपेक्षा सस्ती भी होती है. साथ ही उन्होंने सौर्य उर्जा के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि धनबाद मंडल में पूरे साल सौर उर्जा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसके उपयोग से बिजली की बचत होगी.

उल्लेखनीय है कि धनबाद मंडल के 20 स्टेशनों पर सौर उर्जा से लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. 4 रनिंग रूम में सौर गीज़र तथा धनबाद स्टेशन में एक सौर डिस्टिल्ड वाटर प्लांट है. कार्यक्रम में डीआरएम एम.के. अखौरी, सिनीयर डीईई/टीआरडी एस.सी. चौधरी, पीआरओ संजय प्रसाद, रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

Web Title : SEMINAR HELD ON ENERGY CONSERVATION