गरीब बच्चों को पढ़ाकर समाज को आगे बढ़ाने का धुन सवार

धनबाद : झरिया में युवाओं की एक टोली को गरीब बच्चों को शिक्षित करने का धुन सवार है.

बच्चों को शिक्षित करने का काम वे युवा तीन वर्षों से करते आ रहे हैं.

टोली के युवा गैर सरकारी संस्था समाधान से जुड़े हुए हैं.

टोली अलग—अलग जगहों पर सेंटर चलाकर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं.

आर्थिक परेशानी से गरीब बच्चों को निजात दिलाने के लिए समाधान के सदस्यों ने फंडिंग का अनोखा प्रयोग शुरू किया है.

शादी विवाह जैसे समारोह में काम करके समाधान के सदस्य धन इकट्ठा करते हैं, और उसी धन से जरूरत मंद बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, किताब, कलम व अन्य वस्तु की व्यवस्था करते हैं.

शादी समारोह में काम करने जा रहे समाधान के एक सदस्य चन्दन सिंह ने बताया कि यह संस्था कक्षा 1 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को पढ़ाने के साथ—साथ पठन—पाठन की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाती है.

Web Title : SERVING SOCIETY TO PROVIDE PROPER TEACHING