बरवाअड्डा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना

धनबाद : भाजपा बरवाअड्डा मंडल अध्यक्ष महेश महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को बरवाअड्डा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शो का पालन करने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक शिक्षाविद, चिंतक, राजनेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे. डॉ. श्यामा प्रसाद जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. आज देश उनके कार्यों को अपनाकर समृद्ध भारत की ओर अग्रसर हो रहा है.

मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी संजीव मिश्रा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर साव, सुजीत रवानी, रोहित महतो, निलेश तिवारी, कोशल किशोर, विपिन कुमार, उपेन्द्र पाण्डेय, विक्की शर्मा, गणेश विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, भरत कुमार, हीरालाल,मधुसुधन समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Web Title : SHYAMA PRASAD MUKHERJEE CELEBRATING THE SACRIFICE DAY AT BARWADDA