सिंदरी कारखाना प्रबंधन ने वसूला तीन लाख का राजस्व

सिंदरी : सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन ने अल्टीमेटम दिया है कि किराया मद की बकाया राशि जमा नहीं करनेवाले दुकानदारों का आवंटन खत्म कर दिया जाएगा.

इस अल्टीमेटम के बाद दुकानदारो में हडकंप मचा और सोमवार को शहरपुरा बाजार के करी 104 दुकानदारों ने करी तीन लाख रूपये बकाया राशि जमा कराया.

शहरपुरा बाजार में सोमवार को एफसीआइ के सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन ने राजस्व वसूली शिविर लगाया गया था.  हालांकि अभी भी तीन सौ दुकानदारों के पास किराया मद की राशि बकाया है.

चैंबर ऑफ कामर्स के दीपक कुमार दीपू ने कहा है कि दुकानदार बकाया जरूर जमा कर दें. क्योंकि कारखाना प्रबंधन ने चैंबर प्रतिनिधियों से वार्ता में स्पष्ट कर दिया है जल्द बकाया नहीं जमा करनेवालों का आवंटन रद करेंगे

Web Title : SINDRI FACTORY MANAGEMENT REVENUES THREE LAKH REVENUE