शमयिता मठ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : धनबाद के कोलाकुसमा मध्य विद्यालय में पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा जिला अंतर्गत शमयिता मठ द्वारा एक दिवसीय निःशूल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साढे तीन सौ से ज्यादा मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया और अपने स्वस्थ की जांच कराइ.

शिविर को सफल बनाने में वार्ड 23 की पार्षद पुष्पा देवी का विशेष योगदान रहा.

शिविर का उद्घाटन समाजसेवी चिंतामणी ने द्वारा हुआ. शिविर में सामान्य रोग , दन्त रोग , ब्लड प्रेशर , सुगर की जांच की व्यव्स्था धनबाद व बंगाल से आये जाने माने चिकित्सकों की टीम के द्वारा की गई.

इस बाबत आयोजक सुशांत बनर्जी ने बताया कि जरूरतमंदो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना ही ऐसे आयोजन का मुख्य उद्धेश्य है

Web Title : SMAYITA MONASTERY INVESTIGATION BY THE HEALTH CAMP