तस्करी को जा रहा लाठी बांसों से भरा वाहन जप्त

राजगंज : गुरुवार की संध्या गुप्त सुचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने पतीकडीह लोहारबरवा के आसनबनी में छापेमारी कर लाठी बांसों से भरा महेंद्रा मैक्सिनो पी. एल. यू. वाहन को पकड़ा. जप्त वाहन में कोई नम्बर नहीं होने के कारण वाहन में अंकित मोबाइल नम्बर के आधार पर कार्यवाही होगी.


क्या था मामला

टुंडी के बिगनुरिया जंगल से लाठी बांसों की तस्करी कर तस्कर निमिया घाट के बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे. जिसकी गुप्त सुचना पर वन पाल शंकर राम और वन रक्षी नागेन्द्र प्रसाद चैधरी ने होम गार्ड जवानों के साथ आसनबनी में छापेमारी कर करीब 955 की संख्या में लाठी बॉस लदे उक्त वाहन को जप्त कर राजगंज स्थित वन विभाग के थाने ले आए.

 

 

फरार हुए तस्कर

मामले की भनक तस्करों को पहले ही लग गई थी जिसके कारण छापेमारी के पूर्व ही तस्कर फरार हो गए. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

"जवानों की संख्या कम होने के वावजूद बड़ी सफलता हाथ लगी है, जप्त लाल रंग की महेंद्रा मैक्सिनो पी. एल. यू. वाहन में कोई नम्बर नहीं है पर वाहन में अंकित मोबाइल नम्बर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी."  :  गोरख नाथ पाण्डेय, फोरेस्टर

Web Title : SMUGGLING BEING FULL OF BAMBOO STICKS VEHICLES SEIZED