गरीब परिवार को सोसाइटी ने कुर्सी देकर की मदद

धनबाद : धनबाद के भूली में होने वाले किसी भी सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देने वाली आशरा वेलफेअर सोसाइटी लगातार गरीबो की मदद और किसी भी सामाजिक कार्य में अपनी अहम् भूमिका निभाकर लोगो के दिलो में मानो छा गया है.

पिछले दिनों 25 गरीब जोड़ो की सामूहिक विवाह करने जैसे सराहनीय कार्य के अलावा ये संस्था लोगो की छोटी मोटी जरुरत की चीजो को भी पूरा कर उन्हें मदद पंहुचा रहा है.

भूली आजाद नगर के रहने वाले एक गरीब परिवार के घर में बैठने के लिए कुर्सी नहीं होने की बात जैसे ही संस्था के सचिव सलाउद्दीन खान के कानो में पंहुची उन्होंने तुरंत ही अपने कार्यालय में उस गरीब परिवार के मुखिया को चार कुर्सी उस परिवार को देकर उन्हें मदद पंहुचाई.

सचिव सलाउद्दीन ने बताया की इस गरीब परिवार के यंहा कुर्सी नहीं होने के कारण उन्हें बैठने उठने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए संस्था ने इस परिवार को मदद पंहुचने का काम किया है

 

Web Title : SOCIETY TO HELP THE POOR FAIMLY BY GIVING CHAIR