उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के छात्र सोनू ने रचा इतिहास

बरवाअड्डा : मैट्रिक परीक्षा में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बनस्थली हाई स्कूल तिलैया के छात्र सोनू कुमार ने धनबाद जिला में दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच डाला हैं.

वही स्कूल के पूजा कुमारी ने पांचवा स्थान एवं संजय टुडु ने दसवाँ स्थान प्राप्त किया हैं. वही बनस्थली हाई स्कूल का दबदबा इस साल भी बरकरार रहा.  

विदित हो की इसी विधालय ने वर्ष 2013 में जिला टॉपर दिया था.

इन तीनों छात्रों ने अपने विधालय व बरवाअड्डा का भी मान बढ़ाया हैं. सोनू को 451, पूजा को 446, संजय को 440 अंक प्राप्त हुआ हैं. 

Web Title : SONU MADE ​​HISTORY STUDENT MILITANCY OF THE AFFECTED AREA