फोन कर मांगी रंगदारी, मामला दर्ज

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम के प्रबंधक दिलीप कुमार एवं प्रकाश कुमार को फोन नंबर 7282902988 से लगातार फोन से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने एवं रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है.

इस संबंध में दिलीप कुमार ने कहा कि मंगलवार दोपहर 1 बजे मोबाइल नंबर 7282902988 से मेरे मोबाईल नंबर पर रंगदारी की मांग की गयी. फोन करनेवाले ने रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और भदी भदी गाली भी दी. लगातार फोन आने से हमलोग भयभीत है. उन्होंने मामले की सूचना बरवाअड्डा थाना को दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Web Title : SOUGHT TO CALL EXTORTION FIR