सौन्डिक समाज अपने बिखराव को रोक खुद को बनाएगा मजबूत

धनबाद : सौन्डिक समाज अपने बिखराव को रोककर खुद को मजबूत समाज बनाएगा.

इस बावत सौन्डिक समाज ने गोविंदपुर के अग्रसेन भवन में भाजपा नेता सह समाज सेवी बलराम साव की अध्यक्षता में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया.

सम्मेलन में समाज के बिखरे स्वरूप को एक धागे में पिरोकर मजबूत समाज बनकर उभरने पर चर्चा हुई.

मौके पर बलराम साव ने कहा कि सौन्डिक समाज के सैकड़ों बच्चे हर वर्ष बोर्ड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा अंक प्राप्त करते हैं लेकिन उनलोगों को समाज प्रोत्साहित नहीं करता.

मेधावी बच्चों को समाज अगर प्रोत्साहित करे तो आगे की परीक्षा में वे लोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि समाज के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अगले वर्ष से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.

समाज के वैसे प्रतिभाशाली बच्चे जिनके माता—पिता निर्धन हैं उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी.

Web Title : SOUNDIK SOCIETY WILL STOP ITS DISPERSION

Post Tags:

saundik samaj