धनबाद की धरती पर श्री श्री का भव्य स्वागत

धनबाद : आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु  श्री श्री रविशंकर देवघर के बाद कुछ समय पहले धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ जिले के मेयर उपायुक्त समेत जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.

उसके बाद श्री श्री  व्यवसायी  सरत दुदानी के गोविंदपुर स्थित आवास के लिए रवाना हो गएँ. श्री श्री कुछ देर विश्राम के बाद शाम पांच बजे गोल्फ ग्राउंड में आयोजित महासत्संग को सम्बोधित करेंगे जबकि शंध्या साढ़े सात बजे आईआईटी आइएसएम के छात्रों को मोटिवेट करेंगे. 

 

Web Title : SRI SRI GRAND WELCOME TO THE LAND OF DHANBAD