एसएसएलएनटी के बड़ा बाबू पर कार्रवाई, किया गया पदमुक्त

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एसकेएल दास ने बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत टीआर राजु को पदमुक्त कर दिया गया है. उन्हें पदमुक्त कर वित्त शाखा में भेजा गया है.

राजु का कार्यकाल अब महज आठ महीने बचा था और इसी वर्ष वह सेवानिवृत्त होने वाले थे. सेवानिवृत्ति से पहले उनके खिलाफ विवि स्तर पर हुई कार्रवाई से कॉलेज कर्मी स्तब्ध हैं.

उनके स्थान पर परीक्षा विभाग में सेवारत कुमुद प्रसाद को बड़ा बाबू की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Web Title : SSLNT ACTION ON THE BIG BABU WERE RELIEVED