नगर निगम स्डैंडिंग कमिटि की बैठक, 9 प्रस्ताव पारित

धनबाद : मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में हुई स्डैंडिंग कमिटि की बैठक में कुल 9 एजेन्डो पर गम्भीरता पुर्वक चर्चा के बाद उसे पारित करते हुए नगर निगम बोर्ड की अगली बैठक में ले जाने पर सहमति बन गई.

उन नौ ऐजेन्डो में स्कील डबलपमैंट प्रोग्राम के तहत इच्छुक युवाओ को उनके इच्छा अनुरूप तकनीकी क्षेत्र में प्रशीक्षण देकर उन्हे रोजगार का अवसर देना , सरकार द्धारा चलाये जा रहे आवासीय योजना का लाभ हर गरीब व्यक्ति तक पहुचानें , सभी चैक चैराहो पर एलईडी लाईट लगाने , छठ से पुर्व हर हाल में तालाब की सफाई आदि बिंदुओ पर क्रमवार चर्चा की गई.

बैठक में स्डैंडिंग कमिटि के सदस्यो के अलावे डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह , नगर प्रशासक , विनोद शंकर सिंह सहित निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.

इस बाबत नगर प्रशासक ने बताया कि आवासीय योजना का लाभ देने के लिए लोगो से आवेदन लिया जा चुका है और इस आधार पर डाटा बेस तैयार करने के बाद राज्य सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया जायेगा

उन्होने कहा कि सरकार द्धारा चलाये जा रही आवसीय योजना अगले 2022 तक चलाई जायेगी और आवेदन क्रमवार लिये जाते रहेंगे 

Web Title : STANDING COMMITTEE MEETING MUNICIPAL CORPORETION 9 RESOLUTION