टेट पास पारा शिक्षक करेंगे विधान सभा का घेराव

धनबाद : टेट पास होने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित पारा शिक्षको ने आज धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड में बैठक कर आगामी 14 मार्च को विधान सभा का घेराव करने की रणनीति पर चर्चा की . टेट पास पारा शिक्षको ने बताया पिछले 12 -13 सालो से बच्चो के बीच शिक्षा का अलख जगा रहे हैं बाउजुद सरकार पारा शिक्षको की समस्याओ को गम्भीरता से नही ले रही . टेट पास होने के बाउजुद हम पारा शिक्षको को शिक्षक नियुक्ति परक्रिया से वंचित होना पड़ा .


पारा शिक्षको ने बताया पुरे राज्य में 5000 हजार एवं केवल धनबाद में 1000 टेट पास पारा शिक्षक हैं जो शिक्षक नियुक्ति परक्रिया से वंचित हैं . बैठक का नेतृत्व कर रहे टेट पास पारा शिक्षक महेन्द्र चौबे ने कहा कि हम शिक्षको के पक्ष में विपक्ष के विधायक भी विधान सभा में मामला उठा रहे हैं और पुर्ण रूप से उनका समर्थन हमे मिल रहा हैं और इस सोयी हुई वर्तमान सरकार को जगाने के लिए हम शिक्षको ने आन्दोलन का रास्ता लिया हैं 14 मार्च को हजारो टेट पास पारा शिक्षक विधान सभा का घेराव कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे .

 

Web Title : STATE ASSEMBLY HAVE BEEN THE TEACHER OF MERCURY SIEGE