13 हजार विकलांग दिव्यांगो को मिलेगा 600 रू. मासिक पेंशन

धनबाद : स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलम्बन कोषांग के तहत साढे 13 हजार विकलांग दिव्यांगो को 600 रू. मासिक पेंशन मिलेगा. साथ ही जो बकाया राशि है वह भी अप्रैल माह में ही दे दिया जायेगा. धनबाद में सही तरीके से विकलांगो के प्रमाण पत्र नही बनने की शिकायत धनबाद में मिली है.

यह बातें धनबाद पहुचें राज्य निशक्ता आयुक्त सतीश चंद्रा ने सर्किट हाउस में पत्रकारो से कही. उन्होने कहा कि धनबाद के सिविल सर्जन से बात कि गई है और आने वाले दिनो में साप्ताहिक कैंप लगाने का निर्देश दिया है जिसमें विकलांगो के बीच बिना किसी भेद भाव के प्रमाण पत्र उन्हे दिया जायेगा, उन्होने कहा कि सीएस को यह भी जिम्मेवारी दी गई हे कि कोई भी दिव्यांग कैंप में आने के बाद हताश या निराश नही हो.

उन्होने कहा कि सरकार दवारा जो भी नीति बनाई गई है, उसका सख्ती से पालन होने के बाद स्वतः परिर्वतन दिखने लगेगा. शैक्षनिक आर्थिक एवं समाजिक क्षेत्रो में विकलांगो के विकास के लिए सरकार की ओर से कई कार्याक्रम चलाये जा रहे है.

Web Title : STATE DISABILITY COMMISSIONER REACHED DHANBAD