निरसा में एमसीसी-बीजेपी समर्थकों के बीच पत्थरबाजी] एक की मौत

धनबाद: निरसा में भाजपा और एमसीसी समर्थकों के बीच पत्थरबाजी में गुरुवार को एक ग्रामीण की मौत हो गयी.

दोनों दलों के समर्थकों के बीच टकराव की घटना पीठकियारी में हुई.
इलाका पहले एमसीसी समर्थकों का था.

यहां दूसरे दल के लोग जुलूस नहीं निकाल पाते थे.

चुनाव से ऐन दो दिन पहले भाजपा जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन करना चाहती थी.

इस कारण जुलूस को रोकने की पूरी तैयारी थी.
इधर एमसीसी के निरसा से प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि मारा गया व्यक्ति उनका समर्थक है.

दूसरी तरफ भाजपा के लोग कह रहे हैं कि पत्थरबाजी की घटना देखकर ग्रामीण माचन रविदास की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी.

एमसीसी के लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए उसे अपना कार्यकर्ता बता रहे हैं.

बताते हैं कि इस घटना के कारण केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी का निरसा में प्रस्तावित कार्यक्रम होना संदिग्ध हो गया है.

हालांकि, झरिया में भाजपा के प्रत्याशी संजीव सिंह और कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज सिंह के समर्थकों के बीच संघर्ष की लगातार घटनाओं के बीच बड़े नेताओं के कार्यक्रम हो रहे हैं पर प्रशासन की लचर व्यवस्था हर जगह साफ दिखती है.

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में इंतजाम लचर थे.

लोगों ने बेरिकेट तोड़ दिए.

बुधवार को निरसा के सिजुआ में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन दस मिनट अपने हेलीकाॅप्टर में कैद रहे.

इसलिए कि स्काॅट पार्टी उन्हें लेने देर से पहुंची.

Web Title : STONE THROWING AMOUND MCC BJP CANDIDATE

Post Tags:

mcc bjp clash