स्मार्ट सिटी के लिए छात्र संगठित

धनबाद : धनबाद को स्मार्ट सिटी नहीं बनाने का छात्र संघर्ष मोर्चा बुरा मान गए. इसे लेकर शहर में विरोध मार्च निकाला.

रणधीर वर्मा चैक पर जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

मोर्चा के अध्यक्ष ऋषिकांत यादव ने मौके पर कहा कि धनबाद के कोयले से पूरा देश रौशन होता है.

स्मार्ट सिटी बनाना धनबाद का हक है. स्मार्ट सिटी बनने से यहां की जनता को कई सारे लाभ मिलेंगे, रोजगार का सृजन होगा.

यादव ने भाषण के अंत में बता दिया कि इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं, मोर्चा चरणबद्ध आन्दोलन करेगा.

Web Title : STUDENTS UNION JOINED HAND TOGETHER FOR SMART CITY