छात्राओं ने प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

धनबाद : झाड़ूडीह स्थित कोयलांचल कॉलेज ऑफ पारामेडिकल के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया.

छात्राओं का कहना था कि संस्थान में एएनएम का कोर्स कराया जाता है.

प्रवेश तो ले लिया गया, लेकिन भी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसे मान्यता नहीं मिली है.

हमें धोखे में रखा गया. यहां बिहार, पश्चिम बंगाल के छात्रों की संख्या अधिक है. प्रत्येक छात्र से बतौर फीस 50 से 60 हजार रुपये वसूले गए हैं.

संस्थान के निदेशक गोपाल साहू का कहना है कि सोसायटी एक्ट में संस्थान ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है. छात्रों को इस संबंध में पहले ही बता दिया गया था कि यह सेल्फ कोर्स है.

Web Title : STUDENTS BLAIMED MANAGEMENT FOR UNFULFILLMENT OF PROMISES