झरिया विधायक ने किया पौधा रोपन

धनबाद : 67 वाँ वन महोत्सव के तहत राजकीय विधालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झरिया के लोकप्रिय विधायक संजिव सिंह ने पौधा रोपन किया. वहीं उपस्थित सभी शिक्षक सह छात्रों को संकल्प लिया कि कम से कम पाँच पेड़ लगायेंगे. इसके बाद विधायक ने छात्र-छात्राओं के बिच पुस्तक एंव शौलर टैब वितरण किया. इस कार्यक्रम में झरिया विधायक के साथ मुख्य रूप से धनबाद जिला वन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एंव विधालय के प्राचार्य महोदय एंव शिक्षक गण उपस्थित थे.

Web Title : STUDENTS TAKEN SOLEMN VOW OF FIVE TREES PLANTATION