सूमो गाड़ी और ट्रेकर की टक्कर में छह घायल

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के काशीटाड़ के पास गुरुवार की सुबह बरवाअड्डा की तरफ से तोपचांची की ओर जा रही एक सूमो गाड़ी ने अज्ञात ट्रेकर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे सूमो बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई व उसमे सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ट्रेकर चालक ट्रेकर लेकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका था.

Web Title : SUMO CAR AND TRACKER COLLIDED SIX INJURED