सिंफर में विज्ञान की परीक्षा

धनबाद : विज्ञान भारती झारखण्ड की ओर से सिंफर में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार और झारखण्ड दो राज्य से 4200 बच्चों में चयनित हुए कुल 110 बच्चों का विज्ञान के क्षेत्र में टेलेंट सर्च एग्जाम लिया गया. विज्ञान भारती के प्रांतीय सचिव डॉ. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा छह से कक्षा ग्यारह तक के बच्चों ने भाग लिया. परीक्षा चार केटेगरी में ली जा रही है. जिसमें रिटर्न एग्जाम, सिचुवेशन, साइंटिफिक फिल्म शो और हेंडसोन शामिल है.

हेंडसोन की परीक्षा धनबाद डीपीएस में ली गयी. उन्होने बताया प्रतिभागियो को दो ग्रुप जुनियर के लिए कक्षा छह से आठ और सिनियर के लिए कक्षा नौ से ग्यारह में बांटा गया है. इस परीक्षा में पास होने वाले 12 बच्चों को अगामी 25 और 26 मई को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर चुना जायेगा.

जिसमें प्रथम द्वतीय और तृतीय स्थान पाने वाले को राष्टपति के द्वारा सम्मानित किया जायेगा साथ ही उन्हे अच्छे वैज्ञानिक बनने के लिए किसी बेहतर संथान से जोड़कर उन सभी चयनित बच्चों को वैज्ञानिको के साथ काम करने का अवसर दिया जायेगा.

Web Title : TALENT SEARCH EXAM HELD IN SIMFAR