टाटा प्रबंधन ने आवास तोड़ खाली कराया जमीन

जामाडोबा : जामाडोबा पंजाबी धौड़ा निवासी स्व. रमेश पासवान की विधवा अनीता देवी पर जमीन अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगा टाटा कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम जमीन खाली कराई.

कंपनी के सुरक्षा गार्ड सोमवार को जोड़ापोखर पुलिस के साथ वहां पहुंचे. पंजाबी धौड़ा के इस आवास को तोड़ दिया गया, अतिक्रमण हटाने के दौरान अनीता की कंपनी के सुरक्षा गार्डो के साथ नोकझोंक भी हुई.

पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया. महिला का कहना है कि 10 वर्ष से बच्चों के साथ यहां रह रही है. कंपनी ने बिना बताए और बिना दंडाधिकारी के घर को ध्वस्त कर दिया.

मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर शिकायत करेंगी. इधर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि कंपनी की जमीन पर मकान बनाया गया था. पूर्व में ही मकान हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था.

बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस की मदद ली गई.

Web Title : TATA HOUSING MANAGING GROUND BREAKING EVACUATION