शिक्षक समेत तीन पर ठगी का केस

धनबाद : राज इंटर स्कूल झरिया के शिक्षक रवींद्र कुमार और उनके साले दिवाकर कुमार के अलावा डॉ उपेंद्र प्रसाद के खिलाफ शनिवार को धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.
धनसार थाना में पोस्टेड पुलिस कांस्टेबल (कंप्यूटर ऑपरेटर) मृत्युंजय मिश्र की शिकायत पर दर्ज एफआइआर में जमीन बेचने के नाम पर जालसाजी करने, पैसे की ठगी करने व चेक बाउंस कराने का आरोप है.
मृत्युंजय का कहना है कि वर्ष 2007 के अगस्त माह में शिक्षक व उनके साले ने कतरास के रेगुनी मौजा में जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था.
एग्रीमेंट के समय 40 हजार रुपये कैश शिक्षक ने लिये.
एक लाख का चेक उनके साले दिवाकर के नाम दिये.
स्टांप पेपर के नाम पर 22 हजार रुपये व और 25 हजार रुपये दिये गये.
वर्ष 2012 तक कुल एक लाख 87 हजार रुपये कांस्टेबल ने जमीन के बदले शिक्षक व उनके संबंधी को भुगतान किया.
शिक्षक की ओर से कहा गया कि सीएनटी लग गया. जमीन रजिस्ट्री होने में परेशानी है. इस तरह जमीन रजिस्ट्री नहीं हो पायी.
कांस्टेबल रकम वापसी का दबाव देने लगे.
रकम वापसी के लिए शिक्षक टाल-मटोल करते रहे.
दबाव पड़ने पर शिक्षक व संबंधी ने एग्रीमेंट किया कि आठ वर्ष तक एक लाख 87 हजार रुपये सूद समेत लौटायेंगे.
कुल तीन लाख 74 हजार लौटने का वादा विगत फरवरी माह में किया.
काफी दबाव के बाद 50 हजार रुपये नगद दिया और सवा लाख रुपये का चेक दिया.
चेक बाउंस कर गया. अंतत: कांस्टेबल ने धनबाद थाना में केस दर्ज कराया है.

Web Title : TEACHERS INCLUDING THREE ON THE SWINDLE CASE