आइआइटी का दर्जा मिलने पर खुश हैं आइएसएम के छात्र

धनबाद: आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिए जाने की घोषणा होते ही वहां के छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे. छात्र-छात्राओं को उत्साह शबाब पर था.

होता क्यों नहीं वे लोग वर्षों से इसके लिए आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन का तरीका भी बड़ा ही शालीन था.

खुशी से गद्गद् छात्र-छात्रा एक दूसरे से गले मिल रहे थे, बधाई दे रहे थे.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि जो खुशी कठिन परिश्रम करने के बाद आइआइटी-जेइइ परीक्षा पास करने पर होती है वही खुशी आज भी हो रही है.

Web Title : TECHIES OF ISM OVER THE MOON AFTER IIT STATUS