द सक्सेस मंत्रा के छात्रों ने बैंकिग परीक्षा में मारी बाजी

धनबाद : आइबीपीएस द्वारा आयोजित पीओ व क्लर्क 2014-15 की लिखित परीक्षा में द सक्सेस मंत्रा के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है.

संस्थान के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि 6 छात्र-छात्रा पीओ व 8 ने क्लर्क की परीक्षा पास की है.

सफल रहे छात्र-छात्राओं को संस्थान ने सम्मानित किया. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं-

नीतीश कुमार- बैंक आॅफ इंडिया, पीओ, लखीराम सोरेन- सिंडिकेट बैंक, पीओ, सुमित राज- सिंडिकेट बैंक, पीओ, विकास कुमार- इलाहाबाद बैंक, पीओ, अनिकेत कुमार- युनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया, पीओ, चंदन सिन्हा- बैंक आॅफ इंडिया, पीओ, पिंटु चैहान- बीओआई, पीओ, सतीश कुमार- काॅरपोरेशन बैंक, क्लर्क, चंदन कुमार- देना बैंक, क्लर्क, अनिकेत कुमार- एसबीआई, क्लर्क.

मौके पर संस्थान के सीनियर फैकल्टी विजय कुमार, चंदन गुप्ता, अमृता सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : THE SUCCESS MANTRA STUDENTS REMAIN SUCCESS IN BANKING EXAM