भूली में चलाया गया वाहन जांच अभियान

भूली : पुरे धनबाद में यातायात के नियमो धज्जिया उड़ाने वाले वाहन चालको के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और पुरे शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर नियमो की अनदेखी करने वाले चालको से जुर्माना वसूल कर उन्हें सबक सिखा रहे है.

इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने गुरूवार को भूली में वाहन जाँच अभियान चलाया. अभियान में दो पहिया वाहन, ऑटो और भारी वाहनों की जांच की गयी. इस अभियान के दौरान आने जाने वाले वाहन चालको में हडकंप मचा रहा. दर्जनों दो पहिया तीन पहिया वाहन पकडे गए. जिनसे पुलिस ने नियमानुसार जुर्माना वसूला और उन्हें आगे से बिना हेलमेट, बिना कागजात के वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी.

इस दौरान भूली की सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन देखकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी काफी भड़क गए और उन्हें इस रूट में आगे से वाहन नहीं चलाने की चेतावनी दी.

बता दे की भूली में भारी वाहनों का आना वर्जित है लेकिन फिर भी नियम की अनदेखी कर भारी वाहन चलाने वाले इस रूट में वाहन लेकर आ जाते है और पकडे जाने पर पकड़ने वाले की मुट्ठी गर्म कर आसानी से निकल जाते है और ये सिलसिला कई सालो से चलता आ रहा है     

Web Title : THE CAMPAIGN RAN IN BHULI VEHICLE DETECTION