प्रशासन ने की रामनवमी की व्यापक तैयारी

धनबाद : जिला प्रशासन ने रामनवमी की व्यापक तैयारी की है. रामनवमी की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में प्रशासन के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

बैठक में सांसद पशुपतिनाथ सिंह धनबाद, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था बीपीएल दास, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चैधरी, प्रबंध निदेशक माडा रवींद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, विभिन्न थाना क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्य और अन्य पदाधिकारी थे. अध्यक्षता डीसी कृपानंद झा ने की.

एडीएम ने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है. मगर, आम लोगों का सहयोग जरूरी है.

मौके पर  विभिन्न थाना क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी. 

समिति के सदस्यों ने मुख्यतः बिजली, पानी, सड़क, टैªफिक व्यवस्था आदि  से संबंधित मामले उठाए.

माडा एमडी ने कहा कि माडा पानी और सफाई की पूर्ण व्यवस्था करेगा.

पीएचइडी के कार्यपालक अभियांता ने कहा कि पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से होगी.

प्रभारी नगर आयुक्त ने वताया कि पेयजलापूर्ति और सफाई व्यवस्था सही रहेगी.

कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि जिस क्षेत्र से जब जुलूस निकलेगा, उस समय वहां की बिजली काट दी जाएगी.

विद्युत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में की जाएगी.

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी सीएचसी हाई अलर्ट रहेंगे. सभी जगह इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. चार क्यूआरटी भी बनायी गयी है.

बीसीसीएल के जीएम ने बताया कि बीसीसीएल की सभी डिसपेंसरी और एंबुलेंस तैयार रहेंगे.

एसडीओ ने बताया, जिला को छह जोन में बांट कर वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

कतरास, झरिया, निरसा और  बैक मोड में क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है.

यहां दंडाधिकारी, पुलिस, चिकित्सक, एंबुलेंस, फायर विग्रेड सभी रहेंगे.

290 स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

सभी अखाड़ों को लाइसेंस की शर्तों का पालन करना है. जुलूस को जो रूट मिला है उसी से निकलेगा.

डीएसपी ने बताया कि जिला के महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल, सशस्त्र बल, लाठी बल व महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

अखाड़ा दल, स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति करे तथा जुलूस में समय की पांबदी बनाए रखें. अफवाहों से दूर रहें.

सांसद पीएन सिंह ने अमन चैन से पर्व मनाने की अपील की.

समाज में अमन चैन समाज के लोगों को विश्वास में लेकर ही कायम किया जा सकता है.

वर्षों से निकलने वाले जिस अखाडे को लाइसेंस नहीं मिला है, उनको लाइसेंस दिया जाए.

सूचना तंत्र मजबूत किया जाए. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो.

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हो. डीसी ने रामनवमी शांति और सदभाव से मनाने की अपील की.

साथ ही अखाड़े वालों से लाइसेंस की शर्तों का पालन करने को कहा. कहा, लोग सौहार्द और शांति से काम ले.

बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था को सुचारू होगी. 10-12 सालों से बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वाले अखाडों को लाईसेंस दिया जाए.

Web Title : THE EXTENSIVE PREPARATION FOR RAMNAVMI BY ADMINISTRATION