पांडरपाला में रही लोक पर्व करमा पूजा की धूम

भूली : आदिवासी समुदाय में मनाया जाने वाला प्रचलित लोक पर्व करमा पुरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. श्रमिक नगरी भूली के पांडर पाला दास टोला में भी करमा पर्व को लेकर काफी हर्षोल्लास का माहौल रहा. ये पर्व भाई बहन का पर्व है.

बहने अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए इस पर्व को मानते है. बहनों ने सुबह स्नान कर अपने अपने घर के समीप बड़ा से गड्ढा खोदकर उसकी साज सज्जा की. उस गड्ढे में पानी डालकर फल फूल आदि के साथ पूजा अर्चना की.

पूजा स्थल के बीच में करम डार का कलम लगाया गया. इसी दौरान आस पास की महिलाओं ने उपस्थित होकर कर्मा गीत गाये और पारंपरिक करमा नृत्य किया. इस दौरान मंदर की थाप पर जंहा एक और लोग झूमते रहे

वंही पूरा माहौल करमा पर्व के रंग में रंगा नजर आया. ज्ञात हो पूजा के बाद अगले दिन पूजा में प्रयोग किये गए पूजा सामाग्री का विसर्जन कर अन्न जल ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष दास, विनय दास, जानकी दास, शतीस दास, होलाश दास, नवीया देवी का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : THE FOLK FESTIVAL BOOM IN PANDERPALA KARMA PUJA